एक एक्टर के लिए सबसे कठिन कार्य है, उसके नए किरदार को बखूबी गढ़ना. ये बड़ा ही वेदना भरा कार्य है,क्योंकि हमारे अंदर हमारी परेशानियों से लेकर आर्थिक सामाजिक सभी तरह के विचार कूट कूट कर भरे होते है .इसी के बीच से हमें उस नए रूप को , नए किरदार को जन्म देना होता है .उसे अपना बनाना पड़ता है ,एक तरह से एक नया जीवन जीना पड़ता है, जो की इतना आसान नही है. मगर कछ लोग इस काम को बड़े ही अद्भुत तरीके से हमारे सामने पेश करते है ,और हमेशा हमेशा के लिए दुनिया पर छाप छोड़ जाते है. जैसे की -(डेनियल डे लेविस इंग्लिश एक्टर ) अभिनय के क्षेत्र में इन्हे मेथड एक्टर के नाम से जाना जाता है.जो अपनी एक्टिंग से हमेशा सभीको आश्चर्य चकित करते आये है.वैसे तो इनकी सभी फिल्मे ऑस्कर विनर है इनके अभिनय को लेकर ,मगर अभी में इनकी दो फिल्मो पर बात करूँगा. उनमे है (माय लेफ्ट फुट ,देउर विल बी ब्लड ) १. माय लेफ्ट फुट में इन्होने एक सेरिब्रल पाल्सी से पीड़ित व्यक्ति का किरदार अदा किया है , इसके किरदार को पकड़ने के लिए इन्होने काफी साल व्हील चेयर पर गुजारे ,जिससे इन्हे बैक पैन की समस्या भी आई. इनकी खूबी है की ये सबसे पहले किरदार के एक्सेंट पर ध्यान देते है फिर उसकी बाकि भाव पर.उसे पूरी तरह अपना बनाने के लिए ये किसी भी हद्द तक जा सकते है, उसके बीच में किसी को नही आने देते.कहते है की शूटिंग के वक़्त भी खाली समय में भी डेनियल अपने उसी रूप में व्हील चेयर पर अटल रहते थे ,जिससे क्रू के अन्य मेंबर को काफी परेशानी होती थी ,मगर उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता,उनका एक ही लक्ष्य होता है की कही लोगो को इसमें डेनियल नज़र न आ जाये .उनका मानना है की फिल्म की शुरुआत उस दिन से नही होती जिस दिन हमारे सामने कैमरा आता है ,जो भी है सब कछ हमारे आसपास है, समाज में , लोगो में सब में ड्रामा की वेव्स है.इसी तरह से हर फिल्म की शुरुआत से उन बातो से जुड़ने की कोशिश करते जो उस वक़्त घटी होगी ,समय की चिंता न करते हुए .डेयर विल बे ब्लड जो की एक आयल टाइकून पर आधारित है,इतने जटिल तरीके से उसमे खो जाना परिवार और अन्य लोगो के बीच बड़ा दूभर हो जाता है ,मगर उन्हें इस बात से कोई वास्ता नही .शायद यही ठीक है किसी कार्य को किया जाये तो ऐसे ही किया जाये की उसके सीवा कुछ न नज़र आये फिर चाहे जो भी अंजाम हो .HE SAID THAT , THERE IS NO LIMIT OF TIME TO DISCOVER WHOLE LIFE ,LIFE IS A PLAYGROUND , WHY YOU DONT STAY OR PLAY??
No comments:
Post a Comment