Thursday, 13 August 2015

Providing A Better Guidance & Chance to Fresh Actors

                                               
अगर आपकी एक्टिंग या कोई भी कलात्मक क्रियाओ में रूचि है , और आप नही जानते की कहाँ से शुरुआत करे ????

एक्टिंग बस आपके सोचने भर तक सिमित है ???

इसीलिए यह ब्लॉग तैयार किया गया है ताकि आपको सही मार्गदर्शन मिल सके .
एक्टिंग के नाम पे बाजार में काफी ठगी चल रही है और अधिकतर लोग इनके झांसे में आके काफी पैसे और अपना समय बर्बाद करते है .
हमारा मकसद या कोई आपसे वादा नही है की हम आपको एक्टर बना ही देंगे .हम सिर्फ और सिर्फ आपको सही दिशा दिखाना चाहते है जिससे की आप भटके नही .

हमारा व्हाट्सप्प नंबर ऊपर दिया गया है आप उसपर हमसे कनेक्ट रहे और लगातार ब्लॉग पर हमारे साथ बने रहे, हमारी कोशिश है की इस ब्लॉग पर वो सारा मटेरियल और जानकारी उपलब्ध करायी जाये जो एक एक्टर को सही राह दिखाए |

आप अपनी रूचि के हिसाब से जो आप चाहते है हमें ब्लॉग पर बता सकते है , ताकि हम उसे आपके लिए उपलब्ध करा सके.एक एक्टर के लिए सबसे जरुरी है साहित्य ज्ञान जिसके लिए हमेशा अच्छी पुस्तके, नाटक  यह सब पड़ना बहुत जरुरी है .


हमारे एक्सपर्ट्स आसे व्हाट्सऐप या ब्लॉग के द्वारा एक्टिंग पर चर्चा भी करेंगे. हमारा उद्देश्य सिर्फ अच्छे कलाकारों को सही राह दिखाकर उन्हें मौका देना है .जल्द ही ब्लॉग पर महत्वपूर्ण नाटक और कविता का संग्रह उपलब्ध कराया जाएगा .आप बस हमारे साथ बने रहिये और हमारे ब्लॉग को फॉलो करते रहिये.कोई भी क्वेरी हो संपर्क करने में न हिचकिचाये.

Email Id            : creativeauthor810@gmail.com
Whats app no    : 8109903927

No comments: